तेरी करुणा से सबकी,
है विपदा टली,
जय हो बजरंगबली,
जय हो बजरंगबली,
तेरे चिंतन से हर दुख,
की रैना ढली,
जय हो बजरंगबली,
जय हो बजरंगबली ॥
तेरी शक्ति की ज्योति,
हर इक मन में है,
तेरे नाम की सुगंध,
तो कण कण में है,
जिनके साँसों में तेरी,
ही माला फिरे,
उनकी नैया कभी ना,
भंवर में घिरे,
तेरे सम्मुख बलाओं की,
इक ना चली,
जय हो बजरंगबली,
जय हो बजरंगबली ॥
राम नाम की शक्ति,
तेरे पास है,
भक्तों का बहुत तुझ पे,
विश्वास है,
तेरी पूजा से अंधकार,
घर का मिटे,
हर दुख रोग भय की,
बदरिया छटे,
तू है दानव दलन,
हर बलि से बलि,
जय हो बजरंगबली,
जय हो बजरंगबली ॥
तेरा सुमिरन शनि से,
बचाता हमें,
पाठ तेरा ही हर सुख,
दिलाता हमें,
तेरे निर्दोष चरणों की,
धूल ही मिले,
तो ही पतझड़ में कलियाँ,
खुशी की खिले,
पग धूलि तो चंदन से,
भी है भली,
जय हो बजरंगबली,
जय हो बजरंगबली ॥
तेरी करुणा से सबकी,
है विपदा टली
जय हो बजरंगबली,
जय हो बजरंगबली,
तेरे चिंतन से हर दुख,
की रैना ढली,
जय हो बजरंगबली,
जय हो बजरंगबली ॥
श्री बजरंग बाण हिन्दी पाठ लिरिक्स

No comments
Do not enter any spam link in the comment box