Shri Ram Janki Baithe Hai Mere Seene Mein Lyrics - श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में लिरिक्स ।

Shri Ram Janki Baithe Hai Mere Seene Mein Lyrics

श्री राम नवमी, विजय दशमी, सुंदरकांड, रामचरितमानस कथा, और अखंड रामायण की कक्षाओं के दौरान अक्सर किए जाने वाले भजन के बोलों का हिंदी अनुवाद। श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे भजन लिरिक्स ।


ना चलाओ बाण,

व्यंग के ऐ विभिषण,

ताना ना सह पाऊं,

क्यूँ तोड़ी है ये माला,

तुझे ए लंकापति बतलाऊं,

मुझमें भी है तुझमें भी है,

सब में है समझाऊँ,

ऐ लंकापति विभीषण, ले देख,

मैं तुझको आज दिखाऊं।।


श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,

देख लो मेरे दिल के नगीने में।।


मुझको कीर्ति ना वैभव ना यश चाहिए,

राम के नाम का मुझ को रस चाहिए,

सुख मिले ऐसे अमृत को पीने में,

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में।।


अनमोल कोई भी चीज,

मेरे काम की नहीं,

दिखती अगर उसमे छवि,

सिया राम की नहीं ॥


राम रसिया हूँ मैं, राम सुमिरण करूँ,

सिया राम का सदा ही मै चिंतन करूँ,

सच्चा आनंद है ऐसे जीने में,

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में ॥


फाड़ सीना हैं, सब को ये दिखला दिया,

भक्ति में मस्ती है, सबको बतला दिया,

कोई मस्ती ना, सागर को मीने में,

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में ॥


श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे,

देख लो मेरे दिल के नगीने में ॥


Shri Ram Janki Baithe Hai Mere Seene Mein Lyrics -  श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे लिरिक्स 

Download Now!

छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना लिरिक्स   Download Now!

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे भजन लिरिक्स  

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे भक्ति भजन गीत विवरण 

Song:- श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे  

Singer/Label:-   therajsenior Youtube Channel

Lyrics:- श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे  

Also, Read:

Hey Dukh Bhanjan Maruti Nandan Lyrics

Aaj Mangalwar Hai Lyrics

छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना लिरिक्स

No comments

Do not enter any spam link in the comment box