जय हनुमान
जय हनुमान
जय हनुमान
जय हनुमान
भक्त ना हनुमत कोई
तुझसा है देखा
तेरी ना कोई तुलना
शीश नवाए
श्री राम के चरणों में
जिसका है कोई मूल ना
सिया राम के काज सवाँरे
श्री लक्ष्मण जी के प्राण उबारे
जो लंका को एक क्षण में जलाये
वो है मेरे हनुमान
जय हनुमान
जय हनुमान
जय हनुमान
जय हनुमान
तुझसा ना है कोई जग में
सर्व शक्तिमान
जय हनुमान
जय हनुमान
जय हनुमान
जय हनुमान
तुझसा ना है कोई जग में
सर्व शक्तिमान
केसरी नंदन हे दुख भंजन
तोरे बिना ना मोरा कोई सहारा
नईया है बजरंगी मोरी हाथ तुम्हारे
दिखलाओ मोहे इक पार किनारा
असुर दल को मार गिरावे
सीने में सिया राम दिखावे
माता अंजनी के है ये लाल
जो निगल सूरज को जावे
पंच मुखी अवतार दिखावे
हाथ में पर्वत को ले आवे
वो है मेरे हनुमान
जय हनुमान
जय हनुमान
जय हनुमान
जय हनुमान
तुझसा ना है कोई जग में
सर्व शक्तिमान
जय हनुमान
जय हनुमान
जय हनुमान
जय हनुमान
तुझसा ना है कोई जग में
सर्व शक्तिमान
सूक्ष्म रूप धरे
हर मुश्किल को हल करे
मैं कष्ट में होता हूँ
तू कष्ट संहार करे
जब भी दुनिया ठुकरावे
तूही स्वीकार करे
देव बलिहारी शंकर अवतारी
मुझ पर रखना एहसान
सिया राम के काज सवाँरे
श्री लक्ष्मण जी के प्राण उबारे
जो लंका को एक क्षण में जलाये
वो है मेरे हनुमान
जय हनुमान
जय हनुमान
जय हनुमान
जय हनुमान
तुझसा ना है कोई जग में
सर्व शक्तिमान
जय हनुमान
जय हनुमान
जय हनुमान
जय हनुमान
तुझसा ना है कोई जग में
सर्व शक्तिमान
जय हनुमान | Jai Hanuman Lyrics in Hindi - Hansraj Raghuwanshi - Download Now!
जय हनुमान भजन लिरिक्स ।
जय हनुमान भजन गीत विवरण ।
Song:- Jai Hanuman || Hansraj Raghuwanshi ||
Singer/Label:- Hansraj Raghuwanshi Youtube Channel
Lyrics:- जय हनुमान भजन लिरिक्स ।
Also, Read:
No comments
Do not enter any spam link in the comment box